महात्मा शेरनाथ जी सेवा संस्थान राजस्थान सोसाइटी अधिनियम 1958 के तहत पंजीकृत है जिसका पंजीयन क्रमांक / S.No. COOP/2019/SIKAR/100676 है. इसका गठन जरूरतमंद और गरीब बच्चों के लिए एक पूर्ण छात्रावास वाला विधालय चलाने के लिए किया गया है, जिसके लिए जरुरी गतिविधियां की जा रही है. पंजीकरण सम्बन्धी सभी डाक्यूमेंट्स वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.